थाना शाहगंज मैं सेंट फ्रांसिस स्कूल बस शुक्रवार को डिवाइडर से टकरा गई -NN81

Notification

×

Iklan

थाना शाहगंज मैं सेंट फ्रांसिस स्कूल बस शुक्रवार को डिवाइडर से टकरा गई -NN81

26/07/2025 | जुलाई 26, 2025 Last Updated 2025-07-25T18:33:12Z
    Share on

 सीहोर जिले की बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना शाहगंज मैं  सेंट फ्रांसिस स्कूल बस शुक्रवार को डिवाइडर से टकरा गई   बस में बहुत बच्चे सवार थे लगभग 20 बच्चे घायल हो गए इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है 




न्यूज़ नेशन 81 गजेंद्र भार्गव बुधनी 


सीहोर जिले की बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना शाहगंज में शुक्रवार को सेंट फ्रांसिस स्कूल की बस डिवाइडर से टकरा गई हाद से में बस में सवार 20 बच्चे घायल हो गए  इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर है घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया बस बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी तभी हादसा हो गया 


क्षमता से अधिक ज्यादा बच्चे सवार थे 



प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे साथ ही बस में स्कूल की ओर से कोई जिम्मेदार व्यक्ति भी मौजूद नहीं था हादसे के बाद बच्चों के माता-पिता को सूचना दी गई अभिभावक अपने स्तर पर बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए ले गए

स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधनी क्षेत्र मैं स्कूल बस चालकों की लापरवाही पहले भी सामने आती रही है मामले में एसडीओपी रवि शर्मा कोबताया कि घायल सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार उपलब्धकराया जा रहा है  उन्होंने कहा जांच के बाद बस ड्राइवर के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी