पिड़ावा तहसील से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
पिडावा ,पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि पिड़ावा थाना क्षेत्र की एक फरियादीया ने एक परिवाद स्वयं ने पेश कर बताया कि पिड़ावा सुभाष चौक खंडपुर मोहल्ला निवासी रजनीश उर्फ डंपी जैन पिता प्रकाश चंद जैन कई दिनों से ब्लैकमेल कर डरा धमका कर दुष्कर्म करने संबंधित परिवाद पेश किया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व व्रताधिकारी सुनील कुमार के निकट सुपरविजन में थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने महिला अत्याचार धारा 64 , 2 ,बी एन एस 2023 में दर्ज किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ,गिरफ्तार करने में थाना अधिकारी के साथ शंभू लाल ए,एस आई, सांवरिया कांस्टेबल, गोविंद व लोकपाल कनिष्ठ बिल साथ थे,