ग्राम पंचायत मुर्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल — बर्तन बैंक का लोकार्पण एवं सतनाम भवन का भूमिपूजन संपन्न - NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पंचायत मुर्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल — बर्तन बैंक का लोकार्पण एवं सतनाम भवन का भूमिपूजन संपन्न - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T05:39:17Z
    Share on


रिपोर्ट - गोपेश साहू


धमधा (दुर्ग): ग्राम पंचायत मुर्रा में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बर्तन बैंक की स्थापना की गई, जिसका लोकार्पण श्रीमती सरस्वती बंजारे (अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग) के करकमलों से सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। बर्तन बैंक के माध्यम से ग्राम में कार्यक्रमों में प्लास्टिक के उपयोग को रोका जाएगा और पुन: प्रयोग योग्य बर्तनों का उपयोग बढ़ावा मिलेगा।


इसी कड़ी में अनुसूचित जाति प्राधिकरण से स्वीकृत सतनाम भवन निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के साक्षी बने ग्राम पंचायत मुर्रा की सरपंच भारती चंद्रवंशी, उपसरपंच यशोदा नेताम, पंचायत प्रतिनिधिगण तथा ग्राम मुर्रा एवं सुरजीडीह के ग्रामीणजन।


इस आयोजन में ग्रामवासियों की उपस्थिति और सहभागिता ने यह दर्शाया कि ग्रामीण क्षेत्र भी पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक समरसता की दिशा में सजग हैं और मिल-जुलकर ग्राम विकास में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।