कुर्मी क्षत्रिय समाज के नये मनोनीत जिला अध्यक्ष सवाय चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह (बघा) एवं डॉ रामकृष्ण कुसमरिया (बाबा) को मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष का नवीन दायित्व मिलने पर स्वागत समारोह एवं सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न
दमोह मप्र - दीपेंद्र पटैल
दमोह- प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल आज E-7 कार्यालय जटाशंकर के पास दमोह में कुर्मी क्षत्रिय समाज के नये मनोनीत जिला अध्यक्ष सवाय चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह (बघा) एवं डॉ रामकृष्ण कुसमरिया (बाबा) को मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष का नवीन दायित्व मिलने पर स्वागत समारोह एवं सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा निश्चित रूप से आज बहुत खुशी का दिन है, समाज के प्रतिष्ठित परिवार सवाय चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह को जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं, सभी समाज के बंधुओं ने तय किया कि उनका स्वागत किया जाए। साथ ही वरिष्ठ नेता और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया को भी अभी 2 दिन पूर्व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया, दोनों जन के स्वागत की तैयारियॉ की हैं, इससे संगठन का काम भी मजबूती से होगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित किया हैं क्योंकि उनके कार्यकाल को लगभग 4 वर्ष हो गए थे तो हमारे संविधान के अनुसार 3-4 वर्ष के बाद अध्यक्ष बदला जाता हैं, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल ने राष्ट्रीय समिति की बैठक में घोषणा की थी। आज उसी के सम्मान समारोह में सब यहाँ एकत्रित हुए।
अपने संबोधन में समाज संगठित हो;संस्कारित हो;शिक्षित हो और नशे से दूर रहे, हमारे यही प्रयास होना चाहिए। युवाओं को अच्छे संस्कारों और मूल्यों के महत्व के बारे में सिखाना और अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना; यह अति आवश्यक है।
कार्यक्रम उपरांत रानी अवंतीबाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा आज आप सबका स्नेह और आशीर्वाद देखकर मैं अभिभूत हूँ। यह स्वागत मेरा नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक प्रयासों और विश्वास का सम्मान है। उन्होंने कहा आमजन की सेवा करना मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य हैं। अपने क्षेत्र को विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ पटेल जी, निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी, पूर्व जिपंअ श्री शिवचरण पटेल जी, जिपंअ प्रतिनिधि श्री गौरव पटेल जी पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री खरगराम पटेल जी, हटा जपअ श्री गंगाराम पटेल जी, पूर्व जपअ श्री अशोक पटेल जी, श्री गोपाल पटेल जी, श्री आर.सी पटेल जी, श्री राघवेंद्र पटेल जी, श्री महेश पटेल जी, राघवेंद्र पटेल जी सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं कि उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आभार गोपाल पटेल जी ने किया एवं कार्यक्रम आयोजकों के प्रति लोकेंद्र पटेल लकी भैया ने आभार जताया।