झाँसी।
सर्किट हाउस झाँसी में सिविल डिफेंस विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक के प्रारंभ में नगर मजिस्ट्रेट एवं नागरिक सुरक्षा कोर के प्रभारी प्रमोद झा तथा चीफ वार्डन और कमांडिंग ऑफिसर आनंद कुमार सक्सेना ने मंत्री जी का बुके, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।
इस सम्मान समारोह में जिला कमांडेंट होमगार्ड हरिशंकर चौधरी, डिप्टी चीफ वार्डन शील कोपरा, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक सुनील सिंह, डिविजनल वार्डन विनय सिजरिया (कोतवाली), भूपेंद्र पाल खत्री (नगरा), अतुल अग्रवाल (रिजर्व), डिप्टी डिविजनल वार्डन संदीप गुप्ता, स्टाफ ऑफिसर अनूप वर्मा सहित दोनों प्रखंडों के आईसीओ, पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन और फायर फाइटर मौजूद रहे।
सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों ने मंत्री धर्मवीर प्रजापति का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
मंत्री जी ने बैठक में सिविल डिफेंस की तैयारियों और नागरिक सुरक्षा के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने का संदेश दिया।
बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी