बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया राम जानकी मंदिर बकतरा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव - NN81

Notification

×

Iklan

बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया राम जानकी मंदिर बकतरा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव - NN81

10/07/2025 | जुलाई 10, 2025 Last Updated 2025-07-10T07:31:23Z
    Share on


गजेंद्र भार्गव बुधनी 


बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले  ग्राम बकतरा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव  बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया प्राचीन काल से गुरु शिष्य की परंपरा चली आ रही है वेद और पुराणों में इसका स्पष्ट उल्लेख है सर्वप्रथम गुरु को प्रथम स्थान दिया गया है स्वयं भगवान ने गुरु की महिमा का गुणगान गया है जहां पर गुरु की कृपा हो वहां पर किसी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या दूर-दूर तक नजर नहीं आती ऐसे ही ग्राम बकतरा  के राम जानकी मंदिर में बड़ी उत्साह के साथ नगर वासियों ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जिसमें साकेत वासी। 1008महामंडलेश्वर महंत तुलसीदास  की प्रतिमा को सोल श्रीफल एवं हार फूल  समर्पित कर उनकी स्मृति शेष स्मरण कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया उन्हीं के शिष्य राम जानकी मंदिर बकतरा के संचालक 1008 महामंडलेश्वर गिरीश दास को समस्त नगर वीडियो में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सोल श्रीफल हार फूल से सम्मानित कर समस्त लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया  प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव 1008 महामंडलेश्वर गिरीश दास के सानिध्य में मनाते आ रहे हैं