टीबी मरीजों के लिए ‘निक्षय मित्र‘ बनकर आगे आए जनप्रतिनिधि और बैंक - NN81

Notification

×

Iklan

टीबी मरीजों के लिए ‘निक्षय मित्र‘ बनकर आगे आए जनप्रतिनिधि और बैंक - NN81

02/07/2025 | जुलाई 02, 2025 Last Updated 2025-07-02T05:11:04Z
    Share on


लोकेशन  - एमसीबी (छ.ग.)  रिपोर्ट - मनीराम सोनी मो - 87 190 136 09

दिनांक 25 - 06 - 2025


एमसीबी / कोरिया 01 जुलाई 2025  को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता राजवाड़े द्वारा बैकुंठपुर विकासखंड के 5 टीबी मरीजों को गोद लेकर, छह माह तक पोषण आहार देने की जिम्मेदारी ली गई। श्रीमती राजवाड़े ने बताया कि वे स्वयं पूर्व में टीबी की मरीज रही हैं, इसलिए मरीजों की पीड़ा को समझती हैं और सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी। इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक बैकुंठपुर द्वारा भी 5 टीबी मरीजों का पोषण आहार सुनिश्चित करते हुए ‘निक्षय मित्र‘ की भूमिका निभाई गई।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि जिले में वर्तमान में 107 टीबी मरीज उपचाररत हैं, जिन्हें नियमित दवा के साथ पोषण आहार की आवश्यकता है। टीबी का उपचार और जांच पूर्णतः निःशुल्क है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला क्षय अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अस्पताल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।