पीलीभीत - एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा शुक्रवार को बीसलपुर रोड एवं बरेली रोड पर अनाधिकृत स्कूल वाहनों एवं ओवरलोडिंग में संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत मार्ग से गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान एक टेंपो जिसकी फिटनेस एवं परमिट वैधता समाप्त हो चुकी थी टैक्स जमा नहीं था एवं अत्यंत जर्जर स्थिति में था वह 12 स्कूली बच्चों का परिवहन करता पाया गया जिस पर उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना बरखेड़ा में उसको सीज कर दिया गया। इसी प्रकार दो ईको वाहनें जोकि निजी प्रयोग हेतु पंजीकृत थी किंतु वाहनों का व्यवसायिक प्रयोग करते हुए स्कूली बच्चों का परिवहन करती पाई गई तथा वाहनों में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे भी बैठे हुए थे जिस पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनको भी थाना बरखेड़ा में सीज कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त एक भार वाहन जिसकी फिटनेस एवं परमिट की वैधता समाप्त हो चुकी थी मार्ग पर संचालित होते पाया गया तथा दो अन्य भार वाहन अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते हुए पाए गए। परमिट शर्तों का उल्लंघन एवं अनुमन्य क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते पाए जाने के अभियोग में इन तीनों माल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनका ललोङीखेड़ा पुलिस चैकी में सीज कर दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई की गई प्रवर्तन कार्यवाही से 1.98 लाख रुपये प्रसमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के सभी स्कूल प्रबंधन को एवं स्कूली बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई की अपने बच्चों को असुरक्षित वाहनों से स्कूल आवागमन ना करायें। बच्चों को सुरक्षा मानक पूर्ण करने वाले स्कूल वाहनों में ही स्कूल भेजें।