धवारी गांव में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा - NN81

Notification

×

Iklan

धवारी गांव में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T12:59:30Z
    Share on


टहरौली न्यूज नेशन 81 से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  सिटी झांसी 
                          

झाँसी जनपद के टहरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धवारी में शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धवारी निवासी ऊषा देवी पत्नी रमेश श्रीवास अपने घर में नहाने के बाद गीले कपड़े सुखाने के लिए जैसे ही घर में लगे के तार पर डालने लगीं, तभी वह अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गईं।

घटना के समय घर में मौजूद परिजनों ने तत्काल उन्हें अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय पहुँचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. रजनीश यादव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। 

सावधानी है सुरक्षा की कुंजी

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि घरेलू बिजली व्यवस्था में थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। गीले कपड़े या भीगे हाथों से बिजली से जुड़े किसी भी उपकरण या तार को छूने से पूर्व पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए।