मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को पुलिस कण्ट्रोल रूम हरदा में नशा मुक्ति जनजागरूकता समापन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ‘‘नशा मुक्त समाज का निर्माण” करने की पहल की गई। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, ग्राम नगर रक्षा समिति सदस्य, कॉलेज एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में कंट्रोल रूम हरदा के स्टाफ ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चौकसे ने कहा कि “नशा करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। यदि हमें समाज को नशा मुक्त बनाना है तो हमें दो स्तरों पर कार्य करना होगा, एक, वे लोग जो पहले से नशे के शिकार हैं, और दूसरा, वे लोग जो नशे की ओर आकर्षित हो सकते हैं। उन्होने कहा कि इन दोनों ही वर्गों के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक चौकसे ने बताया कि “यह कार्यक्रम तभी सफल माना जाएगा जब नागरिक अपने आसपास के नशे के शिकार लोगों को पहचानकर उन्हें जागरूक करें और पुनः मुख्य धारा में लाने का प्रयास करें। समाज की सहभागिता के बिना यह लड़ाई अधूरी है। कार्यक्रम में 15 से 30 जुलाई तक आयोजित इस अभियान मे नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, रंगोली के माध्यम से आमजन को जागरूक करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदाय किये गए। यह जनजागरूकता कार्यक्रम युवाओं और आमजन को नशे के विरुद्ध संगठित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा। पुलिस विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।