बाड़ी में काम करने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में - NN81

Notification

×

Iklan

बाड़ी में काम करने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T05:40:14Z
    Share on


रिपोर्ट: गोपेश साहू

डुंडेरा-मोरिद मार्ग (जिला दुर्ग):

बीती रात डुंडेरा-मोरिद मार्ग पर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजकुमार यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः ओडिशा का निवासी था और बीते 15 वर्षों से अपने माता-पिता के साथ चंद्राकर कृषि फार्म के पास स्थित बाड़ी में रहकर काम कर रहा था।


जानकारी के अनुसार, राजकुमार गुरुवार रात बिना बताए घर से निकला था। बताया जा रहा है कि वह अपनी महिला मित्र से मिलने गया था। रात में किसी अज्ञात हमलावर ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया। युवक के सीने, पेट और जांघ पर गंभीर वार किए गए थे।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल युवक को तत्काल उतई के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहाँ से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई।


पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


फिलहाल पूरे क्षेत्र में घटना को लेकर सनसनी का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।