सारंग खेड़ा पर कृषि विभाग द्वारा अनुदानित बीज का वितरण किया गया - NN81

Notification

×

Iklan

सारंग खेड़ा पर कृषि विभाग द्वारा अनुदानित बीज का वितरण किया गया - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T05:24:41Z
    Share on



पिड़ावा तहसील से 

संवाददाता मोहम्मद इस्लाम 


पिड़ावा -क्षेत्र के ग्राम पंचायत 

 रमाय दलपत के राजीव गांधी सेवा केंद्र सारंगा खेड़ा पर कृषि विभाग द्वारा अनुदानित बीज का वितरण किया गया। है

समाजसेवी पहल वानसिंह  सिसोदिया ने बताया कि राज्य सरकार ने खरीब फसल के लिए उड़द के 45 मिनी किट भेजे हैं जिनका वितरण कृषि पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार राठौर द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर किया गया। जिसमें एसटी, एससी, बीपीएल, विधवा और, विकलांग को दिया गया। इससे गरीब लोगों को काफी मदद मिलेगी और वह अच्छे बीच की बुवाई कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा आए मिनी कीटों को निशुल्क वितरण किया गया।