लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी
जनपद मैनपुरी थाना भोगांव बाजार से खरीदारी कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक और उसकी भांजी को ट्रैक्टर से टक्कर मार दी जिससे भाजी घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों के हवाले कर दिया घटना की तहरीर पुलिस को दी गई घटना चालक घटना स्थल से ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया थाना क्षेत्र भोगांव के ग्राम दशरथपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र जगदीश गुरुवार को अपने भांजी एटा की निधौली कला थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर निवासी 14 वर्षीय शिखा के साथ बाजार खरीदारी करने आया था वापस लौट के समय पर छाछा के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे शिखा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई किशोरी की मौत की खबर परिवार जनों को मिली तो कोहराम मच गया पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लिया पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी