लोकेशन- बंगरा बंगरी टहरौली
संवाददाता- धर्मेन्द्र कुमार चौधरी
तहसील टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में दतिया जिले सढवारा गांव का निवासी आशिक अपने मामा राजेश अहिरवार के यहां ग्राम बंगरा बंगरी आया हुआ था तभी गांव के कुछ लड़कों के साथ किशोर आशिक पुत्र भगवत अहिरवार उम्र करीब 13 वर्ष उफनाते नाले की चेकडैम में मछली पकड़ने चला गया तभी पानी के तेज बहाव के कारण वह डूबने लगा मौके पर मौजूद लड़कों ने बचाने के काफी प्रयास किया लेकिन किशोर गहरे पानी में चले जाने से आज शनिवार को समय शाम के 6 बजे डूब गया घटना की जानकारी पूरे गांव में आग के तरह फैल गई घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पूरे गांव में मातम पसर गया सूचना पर पहुंची टहरौली पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर गोताखोरों की मदद से नाले में डूबे किशोर की खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल पाया है परिवार का इकलौते वारिस के डूब जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है!