संजू नामदेव खिरकिया । श्रवण मास के पावन अवसर पर नर्मदे हर कुटिया भक्त मंडल खिरकिया के द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाना है। महंत रमनभारती महाराज ने बताया कि 25 जुलाई को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा नर्मदे हर कुटिया पोखरनी खिरकिया से कावड़ियों के द्वारा पैदल यात्रा कर ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे जहां ओंकारेश्वर संगम से मां नर्मदा जल भरकर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर चारुवा पहुँचकर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी भक्त इच्छुक हो वहां यात्रा में चलने हेतु संपर्क करें कावड़ यात्रा निरंतर तीसरा वर्ष है।
› मध्यप्रदेश
› हरदा (मध्यप्रदेश)
नर्मदे हर कुटिया भक्त मंडल द्वारा विशाल कावड़ यात्रा, ओंकारेश्वर संगम के जल से होगा बाबा भोलेनाथ का जल अभिषेक - NN81