कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा में सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है, घर से नगदी रकम समेत अन्य सामान को चोरों ने निशाना बनाते हुए घटना को अंजाम दिया है।
मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर का है जहां चमन सारथी के घर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की गई हैं, धनीराम सारथी अपनी परिजनों के साथ बाहर काम करने गए हुए थे, घर पर चमन सारथी रहा करता है जो कनकी महादेव के दर्शन करने रात में गया हुआ था जब सोमवार को वह घर वापस लौटा तो उसके होश उड़ गए, घर का सामान बिखरा हुआ था घर पर रखे 15,000 रुपए नगदी रकम, स्मार्ट टीवी, पायल समेत अन्य सामनों की चोरी हुई है।
मामले की जानकारी बालको पुलिस को दे दी गई, ए एस आई माखन पात्रे अपने स्टॉफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है।