रिपोर्ट : गोपेश साहू
पाटन। उतई थाना अंतर्गत ग्राम चुनकट्टा के बाजार चौक में स्थित बोर्ड पर बने बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। यह कृत्य न केवल सतनामी समाज, बल्कि समूचे मानव समाज का अपमान है।
ग्रामीणों ने बताया कि बाजार चौक में दिन-रात शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिससे इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस आपत्तिजनक कृत्य की जानकारी मिलते ही ग्राम की सरपंच रोशनी सोनू राय मौके पर पहुंचीं और घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह अत्यंत निंदनीय और समाज को बांटने वाला कार्य है।
सरपंच ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "इस तरह की हरकतें सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली हैं। बाबा गुरु घासीदास जी सम्पूर्ण मानव समाज के प्रेरणा स्रोत हैं, उनके सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
घटना की सूचना उतई थाना को दी गई, जिसके पश्चात थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दोषियों की तलाश जारी है।