महाराष्ट्र नवापुर ( आरिफ पिंजारी )
नवापुर हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब महाराष्ट्र से गुजरात की ओर जा रहे एक मालवाहक ट्रक में अचानक आग लग गई। यह घटना आज सुबह की है। आग लगने की जानकारी मिलते ही नवापुर नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और मिलकर आग पर काबू पाया।
फायर डिपार्टमेंट की त्वरित कार्रवाई की बदौलत एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान ड्राइवर सलीम पठान और फायर कर्मी कैलास गवित, अल्पीस गवित ने बहादुरी से आग बुझाने का काम किया।
पुलिसकर्मी रवि भावों, प्रशांत खैरनार और नयनेस खेड़कर ने भी घटनास्थल पर सुरक्षा और यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाईवे पर गुजरने वाले मुसाफिरों और अन्य वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।
नगर परिषद और पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जिससे जनहानि नहीं हुई।