बेमेतरा छत्तीसगढ़ संवाददाता - परमेश्वर यादव
बेमेतरा - जिले के साजा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पदमी की सरपंच हेमलता सिन्हा ने "एक पेड़ माँ के नाम "अभियान के तहत चंडी मंदिर प्रांगण पदमी / भुरकी में माँ चंडी की पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंदिर प्रांगण में रोपित पौधों को पूरी तरह से जाली तार से सुरक्षित किया गया।वृक्षारोपण के अवसर पर 51 पौधे रोपित किये गये जिसमें अशोक वृक्ष, नीम, आवला एवं शीशम प्रमुख है। इस अवसर पर सोनू सिन्हा, जोगु राम पटेल, तुलसी सिन्हा, श्याम लाल सिन्हा (शिक्षक ),शिवसागर सिन्हा, डॉ रिंकू वर्मा, उन्नति सिन्हा एवं लोमश पटेल (शिक्षक ) उपस्थित रहे।