संवाददाता प्रदीप शाक्य
तहसील नईसराय जिला अशोकनगर( म. प्र. )
नईसराय। पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रघुकुल सेवा समिति द्वारा "हरियाली महोत्सव" के अंतर्गत ग्राम कालाबाग में "नवांकुर सखी - हरियाली यात्रा" का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर गुफा से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत भवन तक निकाली गई, जिसमें 150 से अधिक नवांकुर सखियों ने कलश लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यात्रा के दौरान "हर हर पौधा, घर-घर पौधा" जैसे पर्यावरणीय नारों के माध्यम से ग्रामीणों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया। यात्रा के उपरांत कार्यक्रम का आयोजन शासकीय विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसकी शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई।
मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री हरिसिंह रघुवंशी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "पर्यावरण संरक्षण के लिए नारी शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जैसे हम बच्चों का पोषण करते हैं वैसे ही पेड़ों की भी देखभाल आवश्यक है।"
विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री शिवप्रताप रघुवंशी ने "एक पेड़ माँ के नाम" एवं "एक बगिया माँ के नाम" अभियान की जानकारी दी और सभी से इन अभियानों से जुड़ने की अपील की।
भाजपा जिला मंत्री श्री सुनील रघुवंशी ने हरियाली महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।
जिला समन्वयक श्री बद्री प्रसाद चौहान ने जन अभियान परिषद की कार्यप्रणाली, नवांकुर सखी कार्यक्रम एवं इस यात्रा के सामाजिक महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
विकासखंड समन्वयक श्री द्वारका प्रसाद पाठक ने कहा कि "नारी शक्ति अपनी स्वप्रेरणा से समाज में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा सकती है।"
कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, गो सेवा और स्वच्छता जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव, बच्चे व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र एवं पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रजनी बालू, विकासखंड प्रबंधन इकाई से सविता अहिरवार, सरपंच कमलेश बाई, सरपंच प्रतिनिधि बंटी रघुवंशी सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन नवांकुर संस्था के अध्यक्ष श्री विपिन रघुवंशी द्वारा किया गया।