लोकेशन टहरौली झांसी
रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार चौधरी
तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजगिर व लठेसरा के मध्य पथराई नदी पर बन रहे पुल का निर्माण अधूरा पूरा करने के लिए ग्रामीण वासियों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त ठेकेदार के द्वारा मनमानी करके 15 दिन के लिए पुल निर्माण कार्य को चालू कर दिया जाता है और अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य को बंद कर दिया जाता है जब ग्रामीण लोग इसकी शिकायत करते हैं तो ठेकेदार के द्वारा महीनों के लिए निर्माण कार्य को बंद कर दिया जाता है ग्राम के लोगों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण कार्य समाप्त होने की अवधि पूर्ण होने के बाद भी उक्त ठेकेदार के द्वारा पुल का निर्माण पूरा नहीं किया गया है लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चे समय से स्कूल एवं बीमार व्यक्ति को समय से उपचार के लिए ले जाना मुश्किल हो रहा है
ग्रामीण वासियों ने जिलाधिकारी झांसी को सौंपे ज्ञापन में निर्माण शीघ्र प्रारंभ किए जाने एवं रास्ता को ठीक कराने की मांग की है