छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की आमसभा संपन्न, एकीकृत नियमावली पर हुआ मंथन - NN81

Notification

×

Iklan

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की आमसभा संपन्न, एकीकृत नियमावली पर हुआ मंथन - NN81

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T10:41:31Z
    Share on


 संवाददाता - गोपेश साहू

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की एकीकृत नियमावली संशोधन एवं संचालन समिति की आमसभा शुक्रवार को रायपुर के टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक मोतीलाल साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों व सामाजिक नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरेंद्र साव ने एकीकृत नियमावली का वाचन किया, जिसे सभा में उपस्थित सामाजिकजनों ने तालियों की गूंज के साथ अनुमोदित किया। तत्पश्चात प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों ने क्रमवार अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन्हें समिति द्वारा लिपिबद्ध किया गया।


आमसभा में लिए गए सुझावों पर समिति विचार कर संशोधित नियमावली को अंतिम रूप देगी। इसके पश्चात प्रदेश, जिला, तहसील एवं परिक्षेत्रीय स्तर पर साहू संघ के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। मंच संचालन दीपक ताराचंद साहू ने किया।


कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष खिलावन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, चंद्रिका साहू, पाटन तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, किशन हिरवानी, हरिशंकर साहू, चंद्रभूषण साहू, सत्यप्रकाश साहू, श्रीमती राजेश्वरी साहू, भीखम साहू, श्रीमती तुलसी साहू सहित प्रदेश के बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दुर्ग, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, मुंगेली, कांकेर आदि जिलों के सामाजिक पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।