शासकीय मॉडल स्कूल तेंदूखेड़ा के कर्मचारियों का कटेगा एक दिन का वेतन - NN81

Notification

×

Iklan

शासकीय मॉडल स्कूल तेंदूखेड़ा के कर्मचारियों का कटेगा एक दिन का वेतन - NN81

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T12:42:29Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट

तेंदूखेड़ा


तेंदूखेड़ा बी ई ओ नीतेश पांडे ने सी एम राइज शासकीय मॉडल  स्कूल का किया औचित्य निरीक्षण किया जिसमें स्कूल तो खुला मिला लेकिन स्कूल समय 10 :00बजे विद्यालय में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं मिला जबकि मॉडल स्कूल में लगभग 25 शिक्षक पदस्थ है और 9 अतिथि शिक्षक भी हैं बी ई ओ नितेश पांडे द्वारा सभी शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में अनुपस्थिति दर्ज करते हुए एक दिन का वेतन काटने की बात कही हैं । 

   इस विषय में जब शासकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य बहादुर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं विद्यालय सुबह  आया था इसीलिए तो  बी ई ओ महोदय को विद्यालय खुला मिला था दोपहर का टिफिन लेने में विद्यालय के बाहर गया था फिर भी मैं प्रार्थना के पहले विद्यालय 10:10बजे में मौजूद था प्राचार्य ने यह भी बताया कि लगभग सभी शिक्षक 10:30 बजे के पहले स्कूल में उपस्थित थे क्योंकि प्रार्थना 10:30 बजे प्रारंभ होती है यही सवाल जब मॉडल स्कूल के बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना के समय सभी टीचर उपस्थित थे