Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जंप की प्रांतीय कार्यसमिति बैठक और पत्रकार कार्यशाला 12 जुलाई को ब्यावरा में। NN81



ब्यावरा। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ बीएसपीएस की राज्य इकाई, जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ मध्यप्रदेश जंप द्वारा आगामी 12 जुलाई को ब्यावरा के होटल ला ओम पैलेस में, प्रात: 10 बजे से पत्रकारो की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में देश के वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल, संस्थापक संपादक, राज्यसभा टीवी और बायोपिक फ़िल्म निर्माता निर्देशक के साथ बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ नवीन आनंद जोशी रहेंगे।

गरिमामय कार्यक्रम के आयोजन की भव्यता को लेकर  बीएसपीएस के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता डॉ कमल आलोक प्रसाद ने बताया की जंप के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में डॉ अरुण सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद रोडमल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलवर यादव, पवन कुशवाह, सुरेश शर्मा उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा जिसके प्रथम सत्र में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1:30 तक प्रदेश भर के पत्रकारों की कार्यशाला,  “डिजिटल युग में पत्रकारिता की बदलती भूमिका” विषय पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा।

सहभोज के उपरांत द्वितीय सत्र 2:30 से सायं 5 बजे तक चलेगा जिसमे आगंतुक पत्रकार साथियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय सह प्रवक्ता डॉ प्रसाद ने इस गरिमामय कार्यक्रम में सभी पत्रकार साथियों से सम्मिलित होने की अपील की है।


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes