राज्य मंत्री ने रोपित किए कलेक्ट्रेट परिसर पौधे - NN81

Notification

×

Iklan

राज्य मंत्री ने रोपित किए कलेक्ट्रेट परिसर पौधे - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T05:27:56Z
    Share on


 लोकेशन मैनपुरी

नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी


वन महोत्सव  सप्ताह के तहत पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने एक पेड़ मां की नाम कलेक्ट्रेट सभागार परिसरमें रोपण किया सोने का कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा रोपण कर उसका पेड़ बनने तक संरक्षण करना चाहिए इसके लिए व्रत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें जाने के निर्देश दीजिए मंत्री के साथ डीएम मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह एसपी गणेश प्रसाद साहा  सीडीओ नेहा बंधु प्रभागीय 

 निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल 

ने भी पौधारोपण किया इस मौके पर एसडीएम श्याम लता आनंद उपयुक्त मनरेगा श्वेताकपांडेय उपक्षेत्रीय वना अधिकारी राजीव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे