रंजित रक्षिये
जिल्हा नागपूर रिपोर्टर
भिवापुर तालुका मे संजय गाँधी निराधार योजना के अध्यक्ष पद माजी भाजपा तालुका अध्यक्ष सुभाष राऊत को नियुक्त किया गया और नियुक्ति होते सभी स्तर पर उनकी हौसला अफजाई हो रही है. एक कमेटी नियुक्ति की गई है. सदस्य के रूप मै प्रमोद बावनगड़े (रा.मालेवाडा ), महिला सदस्य नीलिमा नागोसे (भिवापुर ), किरण वरघने (पिराया ), रूपराज गिरड़े (बेसुर ), शरद आगे, सुनील मैदिले (भिवापुर ), सचिन राऊत (टाका ), बालू खाभालकर (पुल्लर ), इन सभी सदस्य गन की नियुक्ति नागपुर जिल्हे के पालकमंत्री तथा महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुड़े इनके शिफारस पर नागपुर जिल्हाधिकारी नियुक्ति की गई.
नियुक्ति की गये अध्यक्ष सुभाष राऊत और उनके सदस्य नियुक्ति होनेपार जिल्हाअध्यक्ष आनंद राऊत, माजी विधायक राजू परावे, माजी विधायक सुधीर परावे,इनका आभार मनाया. और भाजपा के भिवापुर तालुका और शहर के पदाधिकारी भाजपा तालुका अध्यक्ष श्रावण वराडे, शहर अध्यक्ष अनिल समर्थ, शहर महिला अध्यक्ष निशा जाभूळे, तालुका ग्रामीण व भाजपा शहर पदाधिकारी इन सभी ने स्वागत किया.