झारड़ा नगर से बैजनाथ धाम भव्य कांवड़ यात्रा एवं कलश यात्रा - NN81

Notification

×

Iklan

झारड़ा नगर से बैजनाथ धाम भव्य कांवड़ यात्रा एवं कलश यात्रा - NN81

27/07/2025 | जुलाई 27, 2025 Last Updated 2025-07-27T16:54:08Z
    Share on
Reported By: Pradip Bairagi  ,
 Edited By: Abhishek Vyas 



click to watch NN81 LIVE TV

संवाददाता 

प्रदीप बैरागी झारडा 

जिला उज्जैन 

झारडा नगर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा झारडा द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2025 रविवार को गोमतेश्वर महादेव मंदिर से विशाल कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा प्रारंभ होकर बैजनाथ धाम धनवंतरी महादेव पहुंचकर भगवान महादेव का जल अभिषेक कर सुख शांति की कामना की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में बढ़ चढ़कर सभी भक्तजन एवं मात्र शक्तियों द्वारा कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा को सफल बनाकर अपने जीवन को धन्य बनाया विशाल कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य पुष्पमाला से स्वागत किया जिसमें बैंड बाजे के साथ भजनों की विशेष प्रस्तुति एवं बाबा महाकाल की जयकारे लगाते हुए बाबा महाकाल की जय हो थिरकते नाचते गाते हुए यात्रा को सफल बनाया रास्ते में भक्तों के लिए फरियाली खिचड़ी की व्यवस्था भी की गई