पिडावा्
भारती किसान संघ किसानों के हित में समय-समय पर आवाज उठाकर समस्या निदान हेतु राज्य सरकार को अवगत कराते रहे हैं ताकि किसान हित में लाभ हो सोमवार को 3 सूत्रिय मांग जिसमें विद्युत विभाग का निजीकरण नहीं हो, स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाए, 2 सन 2024 को खरीफ फसल का पूर्ण सर्वे कराया जाकर मुआवजा दिया जाए तथा 2023 को वंचित किसानों को मुआवजा दिया जाए, 3 पिड़ावा क्षैत्र में लाइट की व्यवस्था ,सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान व ग्रामीण परेशान ना हो, उक्त मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उप खंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ,ज्ञापन देने में भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मंत्री गोपाल दांगी व उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र के कई किसान साथ थे
न्यूज़ नेशनल 81
पिड़ावा तहसील से
संवाददाता मोहम्मद इस्लाम