लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट
तेंदूखेड़ा----आज तेंदूखेड़ा ब्लाक के अधिकतर अतिथि शिक्षकों ने बी ई ओ को एक ज्ञापन दिया है जिसमे समस्त ई अटेंडेन्स का विरोध किया है।अतिथि शिक्षकों ने बताया है कि जिला कलेक्टर महोदय ने एक आदेश दिया है कि 18 जुलाई से सभी को ई अटेंडेन्स लगानी होगी अन्यथा वेतन नही बनेगा।अतिथि शिक्षकों ने बताया है कि हमारे पास एंड्रायड मोबाईल नही है और इतना वेतन नही है कि उसका रिचार्ज कर सके।हमारी मांग हैं कि हमे मोबाइल दिया जाए।और भी सरकारी कार्यलय बने हुए हैं जहाँ ई अटेंडेन्स नही होति है सिर्फ हम लोगो पर क्यों थोपी जा रही है।अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि हम लोगो को भी अतिथि शिक्षकों जैसीअवकाश की सुविधा दी जाए,समान कार्य समान वेतन का प्रावधान किया जाए बीमा का भी प्रवधान किया जाए।हम लोगो को किसी प्रकार की कोई छुट्टी नही मिलती है।ओर ऊपर से अटेंडेन्स करके हम निचले स्तर के कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है।हम आवेदन के माध्यम से इसका विरोध कर रहे हैं।अतिथि शिक्षक दोपहर दो बजे जब ज्ञापन देने पहुचे तो बी ई ओ नितेश पांडे कार्यालय में मौजूद नही थे।लगभग40 मिनिट के इंतजार के बाद बे आये अतिथि शिक्षकों ने बताया है कि हम लोग जब भी कोई आवेदन देने आते हैं तो बी ई ओ साहब कार्यालय में नही मिलते हैं।
बी ई ओ नितेश पांडे ने बताया है कि तेंदूखेड़ा ब्लाक के अतिथियो ने ई अटेंडेन्स के खिलाफ एवम अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया है