Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय पशु सेवा केंद्र में बाल ब्रम्ह बसंत महाराज जी के सानिध्य में हुआ वृहद वृक्षारोपण......NN81


लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा

तेन्दूखेड़ा:- तेन्दूखेड़ा में जब भी संतो का आगमन होता है,उनका पावन आशीष तेन्दूखेड़ा की व्यवस्थाओं से सुसज्जित आचार्य श्री  दयोदय पशु सेवा केंद्र को मिलता रहा है।ऐसा ही पावन अवसर आया,जब धर्मनगरी तेन्दूखेड़ा में श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में वर्षावास कर रहे इतिहास रत्नाकर पूज्य बाल ब्रम्ह. बसंत जी महाराज के सानिध्य में गौशाला के अध्यक्ष संजय जैन के आग्रह पर पहुँचकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुँचकर गौशाला का भ्रमण किया।इस अवसर पर बाल ब्रम्ह.अर्चना दीदी फुटेरा एवं बाल ब्रम्ह.सरिता दीदी अमरवाड़ा ने भी गौशाला के प्रकल्पों के बारे में जानकारी ली,साथ गुरैया से पधारे पंडित.धनकुमार जी ने भी अपना मार्गदर्शन दिया।

जिसमे तारण दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष ठेकेदार संजय जैन सहित समाज के पदाधिकारी ,माताएं,बहिनें एवं तारण तरण युवा परिषद के युवाओं ने मिलकर भी वृक्षारोपण किया।साथ ही तेजगढ़, दिनारी एवं छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा सहित विभिन्न जिलों से पधारे गुरुभक्तों ने भी बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर महाराज श्री ने गौशाला के अध्यक्ष संजय जैन को इस सेवा प्रकल्प के रूप में सतत सेवाभाव के लिये मंगल आशीष प्रदान किया और उपस्थित सभी गुरुभक्तों से गौशाला में गौ वंश को समय-समय पर सेवाभाव रूप से सहयोग देने को कहा।

आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय पशु सेवा केंद्र में गौशाला के साथ पशु चिकित्सा सेवा केंद्र भी संचालित है,जिसमे गौ वंश के उपचार,एक्सरे सहित उपलब्ध तमाम सुविधाओ के बारे में भी गौशाला अध्यक्ष ने महाराज श्री को अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes