विधायक डॉ. दोगने ने की न्यायिक जांच की मांग - NN81

Notification

×

Iklan

विधायक डॉ. दोगने ने की न्यायिक जांच की मांग - NN81

17/07/2025 | जुलाई 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T05:40:07Z
    Share on


संजू नामदेव हरदा
। हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर हरदा में करणी सैनिकों सहित आमजन पर बर्बरता पूर्वक किए गए लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक व निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है।

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि दिनांक 12/07/2025 को करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत अपने अन्य साथियों के साथ हरदा पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से संवाद करना चाहा परंतु पुलिस ने उनकी बात सुने बिना बर्बरता पूर्वक उन पर लाठीचार्ज किया गया एवं उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। इसके पश्चात दिनांक 13/07/2025 को करणी सेना व सर्व समाज के लोगो द्वारा पुलिस द्वारा की गई अनुचित कार्यवाही व करनी सेना के जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोगों को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा था। जिसमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सम्मिलित हुए थे परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी भी बात नहीं सुनी गई और करणी सेना के लोगों सहित आम जन पर भी जमकर लाठियां बरसाई गई व आमजन की चल-अचल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद राजपूत समाज के लोग स्थानीय राजपूत छात्रावास में उक्त घटना के संबंध में प्रशासन से बात-चीत करने के लिए आए थे परंतु पुलिस द्वारा वहां पर भी निर्दोष लोगों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया। जो की अति निंदनीय व अनुचित कृत्य था। इस हेतु में आपसे मांग करता हूं कि उक्त घटना को आप अपने संज्ञान में लेकर घटना की न्यायिक व निष्पक्ष जांच कराये और दोषी अधिकारियों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करें। जिससे कि इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो सके।