शाहजहाँपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला को किया गिरफ्तार - NN81

Notification

×

Iklan

शाहजहाँपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला को किया गिरफ्तार - NN81

21/07/2025 | जुलाई 21, 2025 Last Updated 2025-07-21T05:07:26Z
    Share on



जनपद शाहजहाँपुर,के थाना पुवायाँ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम  मीरा देवी पत्नी स्व0 सन्तराम निवासी ग्राम फत्तेपुर बुजुर्ग थाना पुवायां जिला शाहजहाँपुर की है


आरोप है कि मीरा देवी ने अपनी बहू को आत्महत्या के लिए उकसाया था। इस मामले में गजोधर लाल पुत्र मनोहरलाल निवासी ग्राम भीखमपुर ग्रन्ट डाटपुर थाना मैलानी जिला खीरी द्वारा थाना पुवायाँ पर तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर थाना पुवायाँ पर मु0अ0स0 360/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।


मीरा देवी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। अभियुक्ता मीरा देवी को उसके जुर्म धारा 108 बीएनएस से अवगत कराते हुए समय करीब 13.05 बजे अभियुक्ता के घर ग्राम फत्तेपुर बुजुर्ग से हिरासत में लिया गया। अभियुक्ता को थाना पुवायाँ पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


 व्यूरो चीफ देवेंन्द्र पटेल  की रिपोर्ट  शाहजहांपुर