देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर
श्री गंगा गोशाला गंगाजल खेड़ी परिवार द्वारा गांव चिमनखेड़ी से निकलने वाली कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और कावड़ यात्रियों को प्रसाद वितरित की गई
कावड़ यात्रा का महत्व
कावड़ यात्रा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन माह में निकाली जाती है।
- इस यात्रा में श्रद्धालु भगवान शिव के लिए गंगा जल लेकर जाते हैं और अपने इलाकों के शिवालयों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं, यह कावड़ यात्रा गांव चिमनखेड़ी से उज्जैन तक पैदल चलकर बाबा महाकाल को जल अर्पित करेगे
श्री गंगा गोशाला गंगाजल खेड़ी परिवार की पहल
श्री गंगा गोशाला गंगाजल खेड़ी परिवार द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत करना और प्रसाद वितरित करना कावड़ यात्रियों के प्रति उनकी श्रद्धा और आस्था को दर्शाता है ,