गांव चिमनखेड़ी की कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत - NN81

Notification

×

Iklan

गांव चिमनखेड़ी की कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत - NN81

24/07/2025 | जुलाई 24, 2025 Last Updated 2025-07-23T18:58:55Z
    Share on

देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर




श्री गंगा गोशाला गंगाजल खेड़ी परिवार द्वारा गांव चिमनखेड़ी से निकलने वाली कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और कावड़ यात्रियों को प्रसाद वितरित की गई 


कावड़ यात्रा का महत्व


 कावड़ यात्रा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन माह में निकाली जाती है।

- इस यात्रा में श्रद्धालु भगवान शिव के लिए गंगा जल लेकर जाते हैं और अपने इलाकों के शिवालयों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं, यह कावड़ यात्रा गांव चिमनखेड़ी से उज्जैन तक पैदल चलकर बाबा महाकाल को जल अर्पित करेगे


श्री गंगा गोशाला गंगाजल खेड़ी परिवार की पहल


श्री गंगा गोशाला गंगाजल खेड़ी परिवार द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत करना और प्रसाद वितरित करना कावड़ यात्रियों के प्रति उनकी श्रद्धा और आस्था को दर्शाता है ,