संवाददाता -दिनेश कुमार नेताम, बालोद
स्थान -घोटिया /छत्तीसगढ़
ग्राम घोटिया निवासी आदिवासी महिला स्वर्गीय फूलबती बाई का मकान को तोड़कर फागूनदाह निवासी दिलीप तिवारी के द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर रहा है कई बार लगातार समझाईस के बावजूद नहीं मानने पर आदिवासी समाज डौडी द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर चर्चा कि गई जिसकी निष्पक्षता जांच के लिए कलेक्टर महोदया के लिए ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सर्व आदिवासी समाज से
रोहित माहला ( अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लाक डौण्डी ) मोहन हिड़को ( अध्यक्ष गोड़ समाज संभाग मोहला ) तुलसी मरकाम (कोषाध्यक्ष संभाग मोहला) आत्मा राम कौड़ो ( अध्यक्ष गोड़ समाज ब्लाक डौण्डी ) भोला राम नेताम ( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डी ) समीर धुर्वा मिडिया प्रभारी,धन्नू नुरूटी ( अध्यक्ष युवा प्रभाग गोंड़ समाज ब्लाक डौण्डी ) अर्जुन कुमेटी ( सलाहकार ब्लाक डौण्डी ) सालिक राम कौड़ो ( सलाहकार संभाग मोहला )
देवेन्द्र कोर्राम एतेन्द्र कुमेटी गन्नू निषाद आदि उपस्थित रहे।