संवाददाता- अरुण कुमार वर्मा
श्री श्यामलाल वर्मा की अध्यक्षता में शास्त्रीय संगीत तथा गुरु भजन:
गुरु पूर्णिमा पर दि० 10.07.2025 को संगीत समिति मऊरानीपुर के अध्यक्ष श्री श्यामलाल वर्मा की अध्यक्षता में शास्त्रीय संगीत तथा गुरु भजन व ग़ज़ल का मु० दमेले चौक मऊरानीपुर में आयोजन हुआ है। भाग लेने वाले कलाकार श्री मुन्नालाल वर्मा,श्री श्यामलाल वर्मा ,श्री रामदास जी भट्ट,मोनिका सिंह परिहार, सोनू त्रिवेदी,अनामिका गुप्ता,तनिष्क पटेल, सचिन निरंजन,रामकिशोर खरया,सभी कलाकारों ने भाग लिया कार्यक्रम सराहनीय रहा दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।