तबादला होने के बाद भी पटवारी को रिलीव नही किया प्रसासन हुआ मेहरवान - NN81

Notification

×

Iklan

तबादला होने के बाद भी पटवारी को रिलीव नही किया प्रसासन हुआ मेहरवान - NN81

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T13:05:05Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट

तेंदूखेड़ा----तेंदूखेड़ा तहसील के लगभग10 पटवारियों के तबादले शासन के निर्देशानुसार किये गए थे जिनको लम्बे समय तक रिलीव नही किया गया था जब मीडिया के माध्यम से इस बिषय को उठाया गया तो एस डी एम महोदय के द्वारा आनन फानन ने सभी को रिलीव करने के आदेश दिये थे मगर अभी भी प्रसासन के द्वारा एक पटवारी को रिलीव नही किया गया।धनी राम तेकाम जो कि तेंदूखेड़ा तहसील के एक हल्के में पदस्थ है और इनके पास आर आई का चार्ज भी ओर ये लगभग10 वर्षो से तेंदूखेड़ा तहसील में पदस्थ है और इनकी यह ग्रह तहसील भी है नियमानुसार धनी राम तेकाम को तुरंत रिलीव करना चाहिए।लेकिन तहसील प्रवंधन के द्वारा इन्हें रिलीव नही किया जा रहा है।जिन पटवारियों को रिलीव किया गया हैं उनमें से सभी नए लड़के थे इसलिये उन्हें रिलीव कर दिया गया और धनी राम पटवारी के पास तीन चार हल्के है और तेंदूखेड़ा मुख्यालय का पटवारी भी रह चुका है।धनी राम तेकाम पर भ्रष्टाचार के आरोप समय समय पर लगते ही रहते हैं झालोन निवासी कोमल अहिरवार ने बताया है कि मेरा एक खाते का रिकार्ड बिगड़ा था जिसको सुधरवाने में एक साल से चक्कर लगा रहा हु तहसीलदार के आदेश के बाद धनीराम तेकाम ने मुझसे1600 रुपये लिए है और काम मेरा अभी भी नही हुआ है।रामदेही, अमवाहि के कई किसान ऐसे हैं जिनके काम के एवज में हजारों रुपये की रिश्वत धनी राम तेकाम ने लिए है और उन किसानों के काम अभी भी नही किये हैं।और ऐसे भ्रष्टाचारी पटवारी को तहसील से अभी तक रिलीव नही किया गया है।जगदीश सिंह लोधी, चन्द्र प्रताप, रामशंकर, लक्ष्मण रैकवार ने बताया है कि तहसील में ऐसे कई कर्मचारी ओर पटवारी है जो किसानों से काम के बदले पैसे लिए जाते हैं और यह सब खुले आम होता हैं और ऐसे भृष्ट कर्मचारी ओर पटवारियों का संरक्षण किया जा रहा है।

तेंदूखेड़ा तहसीलदार विवेक ब्यास ने बताया है कि अभी कोई आर आई नही है इसलिये उन्हें रोक के रखा है