महाराष्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
छात्राओं में महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों का उचित पालन सुनिश्चित करने के लिए नंदुरबार जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के भाग्यचिंतन माध्यमिक विद्यालय, नंदुरबार में एक विशेष जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।
नगर पुलिस थाने में तैनात महिला पुलिस उप-निरीक्षक विजया वसावे ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों, आत्मरक्षा के उपायों के साथ-साथ यातायात नियमों का महत्व, हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग, दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं से बातचीत कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया और आत्मरक्षा का प्रदर्शन भी किया गया।
विद्यालयों के शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की है और यह देखा जा रहा है कि छात्राओं में भी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्रवण दत्त एस ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह पहल छात्रों में कानून के महत्व तथा कम उम्र में ही सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनने के मूल्य को स्थापित करेगी।