अध्ययन किड्स स्कूल के बच्चों ने किया पौधरोपण* आम जामुन और नीम के पौधे रोपकर ली शपथ - NN81

Notification

×

Iklan

अध्ययन किड्स स्कूल के बच्चों ने किया पौधरोपण* आम जामुन और नीम के पौधे रोपकर ली शपथ - NN81

30/07/2025 | जुलाई 30, 2025 Last Updated 2025-07-30T18:24:08Z
    Share on


गंजबासौदा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

 " किड्स स्कूल" के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा देहात थाना पहुंचकर  "हरियाली महोत्सव" मनाया गया। अध्ययन स्कूल के लगभग 50 नन्हें-मुन्हें बच्चों ने जामुन,नीम और आम एवं अन्य पौधो  का पौधरोपण किया। साथ ही सभी बच्चों को हमारे जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को समझाया, पेड़ों से हमें ऑक्सीजन, फल आदि मिलते है।

बता दें कि सारा दिन बरसात होने के पश्चात भी जहां पर रोड सुनसान पड़े थे लेकिन उन बच्चों ने पर्यावरण के लिए अपनी पौधरोपण कर  महत्ती भूमिका निभाई तथा सभी बच्चों ने शपथ ली कि वो अपने हर जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाया करेंगे ताकि आने वाले कल को एक हरा-भरा पर्यावरण दे सकें।

इस अवसर पर एसडीओपी श्रीमती शिखा भलावी , थाना प्रभारी  मनोज दुबे, अध्ययन स्कूल की संचालिका श्रीमती कविता सिकरवार, संजय सिंह सिकरवार  समाजसेवी , शिक्षकगण एवं वरिष्ठ गणमान्य मौजूद रहे।