खिरकिया। नगर परिषद के दुषित पानी पीने से फैली पीलिया की बीमारी अस्पताल में मरीजो की संख्या बढी" प्रकाशित खबर के संबंध में लेख है कुछ समाचार पत्रों के द्वारा अपने निजी स्वार्थ एवं गलत मंशा के कारण तथा परिषद की छवि धूमिल करने के लिये भ्रामक एवं तथ्यहीन खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है, जिससे आम जनता में भय उत्पन्न होने की आशंका है जबकि नगर परिषद खिरकिया द्वारा पानी को पीने योग्य बनाने हेतु उच्च क्वालिटी के केमिकल्स का उपयोग किया जाता है, एवं प्रतिदिन स्थानीय स्तर पर पानी की जाँच की जाती है तथा प्रतिमाह पेयजल का शासकीय प्रयोगशाला से गुणवत्ता जॉच करवाई जाती है उसके पश्चात ही जलप्रदाय किया जाता है। जिन समाचार पत्रो के द्वारा गलत एवं भ्रामक जानकारी प्रकाशित की जा रही है, उनको इस प्रेस नोट के माध्यम से सूचित किया जाता है कि इस तरह की भ्रामक एवं तथ्यहीन जानकारी प्रकाशित करके आम जनता को भयभीत ना करें अन्यथा उनके विरूध्द विधिनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी । नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र शर्मा द्वारा आम जनता से अपील की गई है इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे, परिषद आपके स्वास्थ्य एवं हित के लिये तत्पर है।
› हरदा (मध्यप्रदेश)
पीने के पानी को लेकर नगर परिषद ने किया प्रेस नोट जारी, कहा अफवाहों पर नहीं दे ध्यान - NN81