विकासखंड के गांव बाहर जागीर अब्दुल्ला नवदिया कावड़ लेने बुधवार को गांव से कछला को जल लेने रवाना हुए। NN81

Notification

×

Iklan

विकासखंड के गांव बाहर जागीर अब्दुल्ला नवदिया कावड़ लेने बुधवार को गांव से कछला को जल लेने रवाना हुए। NN81

24/07/2025 | जुलाई 24, 2025 Last Updated 2025-07-23T18:52:30Z
    Share on


संवाददाता मुनीष कुमार   

लोकेशन नवाबगंज

भदपुरा।  कछला से जल भरकर शिव भक्त गांव के शिवमंदिर पर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। क्षेत्रीय विधायक डॉ एमपी आर्य और भाजपा नेता निवर्तमान जिलापंचायत सदस्य शशि कपूर ने श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र एवं फूल मलाए पहनाकर साथ ही उनको पुष्प बरसा कर उन्हें रवाना किया। भोले के गानों पर सभी भक्त नाचते हुए रवाना हुए । 

वही गांव अब्दला से भी 51 भक्तों का जत्था  कछला जल लेने रवाना हुआ। वह भी अब्दला के शिव मंदिर पर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर शशि कपूर ,बबलू गंगवार,अनुराग वर्मा,प्रमोद कश्यप,दीनदयाल,शिवम,महेश,रामपाल, देवदत्त,अमित,रविंद्र आज मौजूद रहे शिव भक्त सोमवार आने पर मेथी चौराहे पर प्रधान प्रियांशु पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिशुपाल गंगवार ने शिव भक्तों को फल और पानी देकर उनका स्वागत किया उनके स्वागत में गांवबाहर जागीरनवदिया अब्दुल्ला पुरैनिया गांवहजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया शिव भक्त झूमते हुए अपने-अपने गांव बाहर जागीर नवदिया अब्दुल्ला में शिव मंदिरों में जाकर जल अभिषेक किया कांवरियों का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया।                          स्वागत करने वाले लोग भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य शिशुपाल गंगवार मेथी की प्रधान प्रियांशु शिव भक्तों का स्वागत बड़े जोरों से किया और से भक्ति अपने-अपने गांव चले गए