शहर थाना पुलिस ने व्यापारी से रुपये लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार - NN81

Notification

×

Iklan

शहर थाना पुलिस ने व्यापारी से रुपये लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार - NN81

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T17:06:33Z
    Share on

गंजबासौदा - 
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा 

गंजबासौदा दिनांक 11.07.2025 को फरियादी हितेश तलरेजा पिता अशोक तलरेजा उम्र 37 वर्ष निवासी नटा पुरा लाल घाटी भोपाल ने अपने कर्मचारी नीरज पिता देवीदीन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ललिता नगर कोलार रोड भोपाल (म.प्र.) द्वारा दिनांक 08.07.2025 को गंजबासौदा से 9,68,700/- रुपये कलेक्शन कर बेईमानी पूर्वक अपने कब्जे में रखकर अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 491/2025 धारा 316(2)  बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  शिखा भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहर संजय वेदिया के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई। 

गठित पुलिस टीमों द्वारा प्रकरण में आये साक्ष्य तथा मुखबिर सूचना के आधार पर टोरिया मोहल्ला छतरपुर में दबिस दी गई जो आरोपी मौके से फरार हो गया जिसपर आरोपी नीरज पिता देवीदीन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ललिता नगर कोलार रोड भोपाल (म.प्र.) को दूसरी टीम द्वारा अन्य स्थान से अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 9,40,000/- रुपये बरामद किये गये। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया