संवाददाता
प्रदीप बैरागी
झारडा, जिला उज्जैन
झारडा नगर में श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा विशाल कावड़ यात्रा एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें डीजे एवं ढोल के साथ सभी शिव भक्त एवं युवाओं , धर्म प्रेमी जनता एवं मातृशक्तियो ने भी बढ़ चढ़कर कलश यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया कावड़ यात्रा में सभी भक्तगण ने कांवड़ अपने कंधे पर लेकर भगवान श्री धन्वंतरी महादेव बैजनाथ में जाकर भगवान महादेव को जल चढ़ाकर भगवान शिव का अभिषेक कर भगवान शिव एवं पार्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाया सैकड़ो की संख्या में भक्तगण एवं मातृ शक्तियों ने सुबह श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच कर कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा को सफल बनाया कावड़ एवं कलश यात्रा मैं आसपास से दूर दराज के गांव से भी शिव भक्त गण एकत्रित हुए कार्यक्रम का समस्त आयोजन सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा किया गया रास्ते में जगह-जगह कावड़ यात्री, एवं मातृ शक्तियों कलश यात्रियों का भव्य पुष्प माला से स्वागत समारोह किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा