छाछो गांव में किशोर की संदिग्ध मौत, गांव में पसरा मातम - NN81

Notification

×

Iklan

छाछो गांव में किशोर की संदिग्ध मौत, गांव में पसरा मातम - NN81

21/07/2025 | जुलाई 21, 2025 Last Updated 2025-07-21T08:17:18Z
    Share on




ब्रेकिंग न्यूज़ | जौनपुर से बड़ी खबर


जौनपुर जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र के छाछो गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गांव निवासी दिलीप शुक्ला के इकलौते पुत्र अभिनव शुक्ला (उम्र लगभग 13 वर्ष) की लाश सोमवार सुबह गांव के पास बहने वाली नदी में मिली। बताया जा रहा है कि अभिनव 20 जुलाई को करीब दोपहर 12 बजे गांव के कुछ बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर घर लौटा था, लेकिन थोड़ी देर बाद यह कहकर बाहर निकल गया कि "थोड़ी देर में आता हूँ", जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।


परिजनों ने जब काफी देर तक इंतजार किया और कोई जानकारी नहीं मिली, तो गांव में पूछताछ शुरू की गई। जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई, लेकिन अगली सुबह सोमवार को गांव के कुछ लोग जब खेत में धान लगाने जा रहे थे, तब नदी में उन्हें एक बच्चे का सिर पानी में दिखा। गांव वालों ने जब पास जाकर देखा तो वह शव अभिनव शुक्ला का था।


इस दर्दनाक दृश्य को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और गांव में मातम का माहौल छा गया है। पूरे गांव को इस घटना ने झकझोर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।


संवाददाता – संतोष पाण्डेय

स्थान – सुजानगंज, मछलीशहर (जौनपुर, उत्तर प्रदेश)