राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के मासूम की सर्पदंश से इलाज कि अभाव मे मौत डॉक्टर की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त - NN81

Notification

×

Iklan

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के मासूम की सर्पदंश से इलाज कि अभाव मे मौत डॉक्टर की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त - NN81

09/07/2025 | जुलाई 09, 2025 Last Updated 2025-07-09T07:21:02Z
    Share on



छत्तीसगढ़ (बलरामपुर) रघुनाथनगर से

न्यूज़ नेशन 81 रिपोर्टर लालबाबु जायसवाल


आपको बता दें बहुत बड़ी घटना सामने आ रही है,जहां


राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के मासूम की सर्पदंश से इलाज कि अभाव मे मौत डॉक्टर की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त


बलरामपुर जिले के तहसील रघुनाथनगर के ही स्थानीय निवासी 5 वर्षीय मासूम साजन पिता रामबली पण्डो की सर्प के काटने से गंभीर रूप से घायल एक मासूम की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर में समय पर इलाज न मिलने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है, यह हृदयविदारक घटना रघुनाथनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आई है, जहां डॉक्टर के अनुपस्थित होने पर मासूम को शासकीय वाहन से डॉक्टर के निजी क्लीनिक भेजा गया परिजनों के अनुसार अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर अस्पताल में अभी मौजूद नहीं हैं 

और बच्चे को इलाज के लिए डॉक्टर के निजी क्लीनिक में भेज दिया गया, 2 घंटे तक मासूम बिना इलाज के तड़पता रहा क्लीनिक में हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने उसे फिर से अस्पताल भेज दिया

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद मासूम ने दम तोड़ दिया घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि समय पर इलाज मिला होता तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी सामुदायिक अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर की लापरवाही और निजी क्लीनिक में बैठकर इलाज करने की प्रवृत्ति को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।


ग्रामीणों ने दोषी डॉक्टर पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।


और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर भी गहरी नाराजगी जताई है,


स्थानीय प्रशासन से मांग: -     दोषी डॉक्टर पर निलंबन की कार्यवाही हो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए निजी क्लीनिक में ड्यूटी समय के दौरान डॉक्टरों की मौजूदगी पर रोक लगे।


यह घटना न केवल एक मासूम की जान जाने का दुखद उदाहरण है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है। 


न्यूज़ नेशन 81 टेलीविजन चैनल 

रिपोर्टर ...

लालबाबु जायसवाल