Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कटघोरा वन मण्डल के बंकी मोगरा क्षेत्र में विशाल काय अजगर का रेस्क्यु, गुस्से में लगातार हमला करता दिखा अजगर, प्रोटोकॉल और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया खतरनाक रेस्क्यु। NN81

कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 


–  कोरबा जिले में लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सांप निकलने की घटना सामने आ रही हैं, वहीं जहां लोग सुबह होते है रोज के दिनचर्या की काम में लग जाते हैं वहीं जिले के वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भी कमर कसते हुए दिन की शुरुवात करते हैं ऐसे ही आज सुबह 5.30 के आस पास बंकी मोगरा एस ई सी ल हॉस्पिटल के समीप लगभग  9 फीट का विशाल काय अजगर देखने की जानकारी जितेंद्र सारथी को मिली जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और इसकी जानकारी कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत को दिया गया फिर उनके निर्देशानुसार कोरबा से बाकी मोगरा क्षेत्र के लिए निकल गए, फिर जब मौके स्थल पर पहुंचे तो पहले लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की बात कहीं वही अजगर घर के बगल रखें ईट के ढेर में घुस गया था आखिरकार लोगों की मदद से पहले कुछ ईटो को हटाया गया फिर जैसे ही अजगर बाहर आया गुस्से से अजगर लगातार सारथी के ऊपर हमला करते दिखा पर सारथी ने प्रोटोकॉल और सुरक्षा का विशेष ध्यान में रखते हुए, पर्याप्त दूरी बना कर बड़ी सावधानी से अगजर को थैले में रेस्क्यु कर के रखा और लोगों को बताया गया कि यह Indian Rock Python (अजगर) हैं जो की जहरीला नहीं होता पर अपने शिकार को कुंडली मार कर दम घोट कर मार सकता हैं इसलिए इनको पकड़ने या छेड़खानी करने की कोशिश न करें तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया साथ ही लोगों ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद् ज्ञापित किया फिर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।


जितेंद्र सारथी ने बताया हमारी संस्था को लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से रेस्क्यु के लिए फोन आ रहे, जिसमें दीपका गेवरा, कुसमुंडा, हरदी बाज़ार, बंकी मोगरा, पाली, कटघोरा, करतला क्षेत्रों में ज्यादा फोन आ रहे और हम पूरी कोशिश भी कर रहे इन क्षेत्रों तक पहुंचने का साथ ही यह भी बताया गया कि कुसमुंडा, दीपक और बंकी मोगरा में रोड जाम और रोड खराब होने के कारण हमें इन क्षेत्रों पहुंचने के लिए बहुत समस्या हो रही इसलिए रेस्क्यु टीम ने वहां के जन प्रतिनिधि और शासन से अपील किया हैं रास्ता को ठीक करवाने का कष्ट करें क्यों की आम जानो को सुरक्षा के लिए हमारी टीम लगातार यह पहुंच के लोगों की जान बचाने में लगी हुई हैं तो खराब रास्ते ठीक हो जाने पर हमें ज्यादा आसानी होगी।


जितेंद्र सारथी 

हेल्प लाइन नंबर 

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा 

8817534455,7999622161

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes