संजू नामदेव हरदा । मामला हरदा जिले के थाना छिपाबड अंतर्गत आने ग्राम मांदला का हे। जहां आपको बता दे मोबाइल नहीं देने की बातों को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को लकड़ी से सिर में मारकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार मृतक राजा पिता मन्नू लाल काजले उम्र 25 साल निवासी ग्राम मांदला जिला हरदा का बताया गया है। प्रभारी एसआई दिनेश सिंह रावत ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया पिछले 10 दिन पहले बड़े भाई ने छोटे भाई मृतक राजा को एक मोबाइल दिया था जिसे मांगने पर राजा उसे मोबाइल नहीं लौटा रहा था जिससे बड़े भाई ने गुस्से में आकर लकड़ी से सिर में वार किया जिससे राजा की मौके पर मौत हो गई एसआई रावत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जांच जारी है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Top Post Ad
Advertisement