ताल मध्यप्रदेश
दीपक सोनी
मंदसौर– लगभग तीन साल के इंतजार के बाद मंदसौर जिले को अब एक पूर्णकालिक जिला आयुष अधिकारी मिल गई हैं। प्रभारी संभागीय आयुष अधिकारी जबलपुर के पद पर रह चुकीं श्रीमती बिंदु धुर्वे ने मंदसौर जिला आयुष विभाग की कमान संभालने वाली हे।
यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब निवर्तमान प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया के खिलाफ विभाग को कई शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के मद्देनजर विभाग ने उन्हें पद से हटाकर श्रीमती बिंदु धुर्वे को नियुक्त किया है।
डॉ. कमलेश धनोतिया पर पूर्व में कई वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। उन पर मरीजों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार के भी आरोप लगे थे।
अब देखना यह होगा कि नई जिला आयुष अधिकारी डॉ. बिंदु धुर्वे अपने कार्यकाल में विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कितनी लगाम लगा पाती हैं। साथ ही, यह भी दिलचस्प होगा कि डॉ. कमलेश धनोतिया इस बदलाव को कैसे लेते हैं और क्या वे फिर से पदभार संभालने का प्रयास करते हैं।