लोकेशन/नलखेड़ा
जिला/आगर मालवा
रिपोर्ट/आशिक अगवान
घटना_का_विवरण – दिनांक 24.07.25 के रात्रि 11.00 बजे कस्बा भ्रमण के दौरान माता मंदिर रोड पर एक महेंद्रा थार वाहन का चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया जिस पर से पुलिस द्वारा वाहन चालक के नशे में होने से सिविल हॉस्पिटल नलखेड़ा में मेडिकल परीक्षण कराया गया। डॉक्टर द्वारा आरोपी चालक का शराब के नशे में होना लेख करने पर पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर उक्त वाहन को जप्त किया गया बाद आज दिनांक 25.7.2025 को आरोपी को माननीय जेएमएफसी न्यायालय नलखेड़ा पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा आरोपी वाहन चालक को ₹10000 का अर्थ दंड से जुर्माना लगाया गया।