सरना में मुहर्रम पर निकाले गए ताजिये, इमाम हुसैन की शहादत को किया याद - NN81

Notification

×

Iklan

सरना में मुहर्रम पर निकाले गए ताजिये, इमाम हुसैन की शहादत को किया याद - NN81

06/07/2025 | जुलाई 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T10:09:48Z
    Share on


न्यूज़ नेशन 81

रिपोर्टर लालबाबु जायसवाल


छत्तीसगढ़ बलरामपुर सरना से | 6 जुलाई 2025

आज ग्राम सरना में मुहर्रम का त्योहार पूरे अकीदत और गमगीन माहौल के बीच मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण एरिया के विभिन्न इलाकों से ताजिये निकाले गए और इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया।


मुहर्रम, इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है, जिसे विशेष रूप से सुन्नी मुस्लिम समुदाय द्वारा शोक के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पैग़ंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की करबला में दी गई कुर्बानी की याद में मनाया जाता है।


आज ग्राम सरना में सुन्नी समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की याद में मातम किया, दुआएं मांगीं और ताजिये के साथ जुलूस निकालकर शहादत को सलाम पेश किया।


इस दौरान इस जगह पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा और पूरे जुलूस मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। प्रशासन की सक्रियता से कार्यक्रम शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।


रिपोर्टर लालबाबु जायसवाल