छत्तीसगढ़ बलरामपुर रघुनाथनगर सरना से
न्यूज़ नेशन 81
क्षेत्रीय संवाददाता लालबाबु जायसवाल की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ बलरामपुर में लगातार भारी वर्षा तूफान का कहर होने के कारण नदी,नाले उफान पर हैं और लगातार बारिश होने के वजह से ग्रामीणों की आवागमन में बाधाएं उत्पन्न हो रही है
और इसके साथ साथ तेज गति से तूफान आने की वजह से विद्युत कटौती बढ़ गई है कहीं विद्युत के खंभे पर पेड़ गिर गया तो कहीं विद्युत खंभे की इंसुलेटर जल गया ।
जिसके वजह से विद्युत बिजली की कटौती को 24 घंटे से ज्यादा
होने जा रहा है
जिससे लोगों को पानी भरने को लेकर, सोसाइटी में चावल वितरण करने वाला उपकरण मशीन बंद होने के कारण ग्रामीणों को समय पे चावल न मिलने को लेकर ग्रामीण परेशान
एवं कई प्रकार के इलेक्ट्रिक सुविधाएं बंद होने के कारण
ग्रामीणों को विद्युत बिजली ना रहने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोकेशन रघुनाथनगर सरना
न्यूज़ नेशन 81
क्षेत्रीय संवाददाता लालबाबु जायसवाल की रिपोर्ट