छत्तीसगढ़ बलरामपुर में लगातार भारी वर्षा तूफान का कहर होने के कारण नदी,नाले उफान पर हैं और लगातार बारिश होने के वजह से ग्रामीणों की आवागमन में बाधाएं उत्पन्न हो रही है - NN81

Notification

×

Iklan

छत्तीसगढ़ बलरामपुर में लगातार भारी वर्षा तूफान का कहर होने के कारण नदी,नाले उफान पर हैं और लगातार बारिश होने के वजह से ग्रामीणों की आवागमन में बाधाएं उत्पन्न हो रही है - NN81

06/07/2025 | जुलाई 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T10:02:39Z
    Share on




छत्तीसगढ़ बलरामपुर रघुनाथनगर सरना से

न्यूज़ नेशन 81 

क्षेत्रीय संवाददाता लालबाबु जायसवाल की रिपोर्ट


छत्तीसगढ़ बलरामपुर में लगातार भारी वर्षा तूफान का कहर होने के कारण नदी,नाले उफान पर हैं और लगातार बारिश होने के वजह से ग्रामीणों की आवागमन में बाधाएं उत्पन्न हो रही है

और इसके साथ साथ तेज गति से तूफान आने की वजह से विद्युत कटौती बढ़ गई है कहीं विद्युत के खंभे पर पेड़ गिर गया तो कहीं विद्युत खंभे की इंसुलेटर जल गया ।

जिसके वजह से विद्युत बिजली की कटौती को 24 घंटे से ज्यादा 

होने जा रहा है 


जिससे लोगों को पानी भरने को लेकर, सोसाइटी में चावल वितरण करने वाला उपकरण मशीन बंद होने के कारण ग्रामीणों को समय पे चावल न मिलने को लेकर ग्रामीण परेशान

एवं कई प्रकार के इलेक्ट्रिक सुविधाएं बंद होने के कारण 

ग्रामीणों को विद्युत बिजली ना रहने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



लोकेशन रघुनाथनगर सरना

न्यूज़ नेशन 81 

क्षेत्रीय संवाददाता लालबाबु जायसवाल की रिपोर्ट